गोड्डा, जून 21 -- गोडडा प्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक, गोड्डा मुकेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिले में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति के बचाव हेतु जिला स्तरीय,अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान भारी बारिश, वज्रपात व अन्य प्राकृतिक आपदाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि जिले में अतिवृष्टि दौरान आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किए जाएं। जिला में दो दिनों से भारी बारिश हो रही है जिससे नदी-नाले उफान पर हैं, इस वजह से आवश्यक सावधानी नहीं बरतने से जान-माल के नुकासान का खतरा बना रहता है़। संबंधित प्रखंडों की प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे खतर...