महाराजगंज, नवम्बर 16 -- महराजगंज। जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज में भूगोल विभाग द्वारा प्राकृतिक आपदाएं : कारण एवं निवारण विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अजय कुमार मिश्र ने की। मुख्य वक्ता बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के पूर्व विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग प्रो. विश्वम्भर नाथ शर्मा ने कहा कि मनुष्य अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए भविष्य का ख्याल नहीं कर रहा। लगातार प्रकृति का दोहन करके अपने सुविधा पर ही ध्यान केंद्रित कर रहा है जो प्राकृतिक आपदा के प्रमुख कारणों में शामिल है। उन्होंने आपदाओं को कम करने के लिए जल संचय, वृक्षारोपण, जैव विविधता संरक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रमों को करने पर बल दिया। विषय प्रवर्तन व स्वागत भाषण भूगोल विभाग के सहायक आचार्य डॉ. केआर यादव ने किया। आभार ज्ञापन सहायक आचार्य भ...