रायबरेली, दिसम्बर 3 -- खीरों,संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला की बीती एक दिसंबर को अचानक घर पर तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे इलाज के लिए सरेनी क्षेत्र में स्थिति एक प्राईवेट अस्पताल लेकर गए। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत पर मृतका के देवर ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। क्षेत्र के केतनापुर मजरे देवगांव के रहने वाले अवधेश कुमार पाल पुत्र झल्लू पाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके बड़े भाई श्रीनारायण विदेश में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। बीती एक दिसंबर को उसकी भाभी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए सरेनी स्थिति एक निजी अस्पताल में लेकर गए थे। वहां इलाज के दौरान उनक...