मिर्जापुर, सितम्बर 22 -- मिर्जापुर, संवाददाता। पड़री थाना क्षेत्र के हुरुआ गांव स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में शनिवार की रात जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित परिजनों ने डाक्टर पर गलत ऑपरेशन का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पड़री थाना क्षेत्र के बरजी मुकुंदपुर गांव निवासी इम्तियाज की पत्नी 25 वर्षीय नाजिया गर्भवती थी। रात अचानक नाजिया के पेट में दर्द उठा। परिजन आनन-फानन में हुरुआ स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में ले गए। यहां आपरेशन के बाद मृत बच्चा पैदा हुआ। मृत बच्चे को लेकर परिजन घर चले गए। लगभग दो घंटे बाद अस्पताल के डाक्टरों ने नाजिया की हालत गंभीर बताते हुए उसे रेफर कर दिया। जब अस्पताल के कर्मी उसे बाहर लेकर आए, तब तक उसकी म...