बोकारो, अगस्त 8 -- चास प्रतिनिधि। प्राइवेट हॉस्पिटल वेलफेयर एसोसिएशन परिसर में गुरूवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। दिशोग गुरू व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके चित्र पर सदस्यों ने पुष्प अर्पित किया। अवसर पर संगठन के अध्यक्ष कुमार प्रभात रंजन ने कहा कि दिशोम गुरू शिबू सोरेन की निधन झारखंड की अपूरणीय क्षति है। जिसकी भरपाई असंभव है। इस बाबत झामुमो बुद्धिजीवी मोर्चा के जिलाध्यक्ष किरण चंद्र बाउरी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सभा में जितेंद्र कुमार, बी एन महतो, राकेश कुमार सिंह ,अमित कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार सिन्हा , झामुमो के जिलाध्यक्ष रतन लाल मांझी, विशाल मोहन द्विवेदी, अजित कुमार पाण्डेय, मनोरंजन सिंह सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...