हाथरस, जुलाई 6 -- हाथरस, संवाददाता। सासनी की नायब तहसीलदार ने शनिवार दोपहर दयानतपुर स्थित एक निजी अस्पताल पर छापेमारी की। इस दौरान उन्हें वहां चिकित्सक व स्टाफ नहीं मिला। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान कोई मरीज भी नहीं मिला। एडीएम न्यायिक के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने निजी अस्पताल पर जाकर पड़ताल की। अब जल्द ही नायब तहसीलदार अपनी पूरी रिपोर्ट बनाकर एडीएम न्यायिक को सौपेंगीं। दयानतपुर में निजी बृज हॉस्पिटल है। एडीएम न्यायिक को हॉस्पिटल से संबंधित शिकायत मिली। शिकायत के आधार पर शनिवार को उन्होंने नायब तहसीलदार सासनी प्रतीक्षा कटारा को जांच के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी से एक टीम को साथ लिया और निजी अस्पताल पर जाकर छापा मारा। इस दौरान नायब तहसीलदार को हॉस्पिटल में न तो कोई चिकित्सक व स्टाफ मिला और न कोई मरी...