बिहारशरीफ, मई 5 -- प्राइवेट स्कूल संघ ने डीईओ के खिलाफ खोला मोर्चा डीईओ कार्यालय का किया घेराव, विरोध में की नारेबाजी टीसी पर साइन करने के एवज में राशि मांगने का लगाया आरोप डीईओ ने कहा, राशि मांगने का लगाया गया आरोप मनगढ़ंत फोटो 05 शेखपुरा 03 - डीईओ कार्यालय का घेराव करते प्राइवेट स्कूल संघ के सदस्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विवादों के साथ चोली दामन का संबंध रखने वाले शेखपुरा डीईओ विनोद कुमार शर्मा के खिलाफ इस बार प्राइवेट स्कूल संघ ने मोर्चा खोला है। प्राइवेट चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान शिक्षकों ने पांचवी कक्षा के टीसी पर काउंटर साइन करने के एवज में प्रति छात्र 20 हजार रुपया अवैध राशि मांगने का आरोप डीईओ पर लगाया है। हालांकि, घेराव के समय डीईओ कार्यालय में...