हजारीबाग, मई 19 -- पदमा,प्रतिनिधि । पदमा प्रखंड के करमटांड़ स्थित जे एम एम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। संगठन के ज़िला अध्यक्ष विनोद भगत ने इसकी की। बैठक का संचालन संगठन के सचिव प्रभुदयाल कुशवाहा ने किया। सभा को जिला संगठन के उपाध्यक्ष छोटे लाल साहू व मकसिर आलम,संगठन मंत्री मधुसूदन मेपनहता,आरिज़ हुसैन ,मधुप मनोहर,मनोज राम,परवेज़ आलम आदि ने संबोधित किया। बैठक में संगठन की मजबूती, कोष की मजबूती एवं आर टी ई एक्ट 2019 के आलोक में झारखंड हाई कोर्ट के फैसले से उत्पन्न स्थिति से संबंधित कार्यनीति तय करने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। इसके अलावा 2019 के पहले खुले सभी प्राइवेट स्कूलों को बिना शर्त मान्यता दिलाने के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। संगठन के अध्यक्ष विनोद भगत ने सरकार से मां...