मुंगेर, सितम्बर 1 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार नगर के पश्चिम अजीमगंज स्थित भानुमति आईटीआई कालेज में प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हेब्रोन मिशन स्कूल के संचालक सह प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पीसी प्रसाद ने किया जबकि संचालन नीरज कुमार कर रहे थे। इस दौरान प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की हवेली खड़गपुर प्रखंड की नई कमेटी का गठन करने के लिए चुनाव किया गया। चुनाव में सर्वसम्मति से नंदकिशोर चौधरी को अध्यक्ष, नीरज कुमार को सचिव और दीपक कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा नीरज कुमार को उपाध्यक्ष और गौरव कुमार को संयुक्त सचिव बनाया गया। सुबोध कुमार, दुर्गे मिश्र और रघुनंदन को भी कमेटी में शामिल किया गया। इस मौके पर प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पीसी...