मुंगेर, दिसम्बर 15 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से हेब्रोन मिशन स्कूल में इंटर स्कूल ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम राजीव रौशन, हीरो राजन कुमार, एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष पीसी प्रसाद, सचिव नंदकिशोर चौधरी, समाजसेवी रेखा सिंह चौहान, जिंस के एलोसिएस आदि समेत अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इंटर स्कूल ग्रुप डांस प्रतियोगिता में जिले के हवेली खड़गपुर, संग्रामपुर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, धरहरा समेत विभिन्न प्रखंड के विद्यालय के प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने पूरे भाव भंगिमाओं के साथ कुशल नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर एमके सिंह, नीरज कुमार, दीपक कुमार, गौरव मिश्रा, हरिमोहन सिंह आदि समेत विभिन्न विद्य...