गिरडीह, सितम्बर 21 -- गिरिडीह। गिरिडीह में नाबालिग लड़कियों के खिलाफ अपराध बढ़ रहा है। बलात्कार और यौन उत्पीड़न के कई मामले में हाल के दिनों में सामने आये हैं। शनिवार को पचंबा थाना क्षेत्र में एक इसी तरह का मामले सामने आया। गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार-तार करते हुए एक प्राइवेट स्कूल में एक नाबालिग छात्रा के साथ उसी स्कूल के एक शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ व गंदगी हरकत की गई। वहीं पचंबा थाना क्षेत्र में ही एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की भी घटना घटी है। इसके अलावा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण करने के बाद युवक शादी से मुकर गया है। पचंबा थाना क्षेत्र के चैताडीह में संचालित एक प्राइवेट स्कूल में 12 वर्षीया नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल के शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ व गंदगी हरकत की ...