कानपुर, नवम्बर 15 -- जवाहर नगर निवासी खेत मालिक ने दर्ज कराई पिता-पुत्र पर रिपोर्ट खनन का वीडियो बनाकर 112 पर पीड़ित ने की शिकायत सचेंडी, संवाददाता। सचेंडी के भैलामऊ क्षेत्र में खेत से मिट्टी खनन करने का आरोप लगाया गया है। खेत मालिक ने प्राइवेट स्कूल के प्रबंधक, उनके पुत्र रोहित संग दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कानपुर के जवाहर नगर निवासी करन दुसेजा ने बताया कि सचेंडी इलाके के गांव भैलामऊ में आराजी संख्या 225 गाटा संख्या 154 में उनकी दो बीघा जमीन है। एक बीघा जमीन 2012 को एक प्राइवेट स्कूल प्रबंधक एस एन तिवारी से खरीद कर बाउंड्री कराई थी, तीन नवम्बर को खेत में खनन की सूचना मिली। मौके पर जाकर देखा तो एसएन तिवारी व उनके लड़के रोहित तिवारी व दो अज्ञात जमीन पर तीन जेसीबी मशीन लगाकर अवैध खनन करके मिट्टी चोरी कर रहे थे। मोबाइल से वीडि...