पिथौरागढ़, मई 5 -- पिथौरागढ़। एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल ने सोमवार को निजी विद्यालय की समस्याओं को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया। बिना टीसी और ड्रॉप बॉक्स से स्थानांतरण किए बिना प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की। खेलकूद प्रतियोगिताओं में निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रतिभाग कराने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने को भी कहा गया। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से निजी विद्यालयों की पत्रावलियों की जमा प्राप्ति के प्रमाण देने एवं आरटीई के अंतर्गत लंबित धनराशि का भुगतान करने की भी मांग की गई। कहा कि उनकी मांगों पर सार्थक कार्रवाई नहीं की गई तो वे प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...