आरा, जुलाई 4 -- आरा। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को नवपदस्थापित डीईओ मानवेंद्र कुमार राय का अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ स्मिता सिंह, उपाध्यक्ष विनोद साह, सचिव निर्मल सिंह, संयोजक नागेंद्र राय, उप कोषाध्यक्ष उदय नारायण, पीआरओ अमरेंद्र कुमार गुप्ता, उपसचिव राजीव रंजन व विजय कुमार ने धर्मेंद्र कुमार व एपीओ भारत भूषण को भी सम्मानित किया। डीईओ से मिल कर यूडायस व निबंधन सहित विद्यालय की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई। डीईओ ने आश्वासन दिया कि जो भी समस्याएं हैं, उसका निदान बहुत जल्द कर दिया जाएगा। आरटीई की राशि के बारे में बताया कि जल्द ही स्कूलों को राशि भेजी जायेगी। सभी तरह के सहयोग और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...