जमुई, अगस्त 13 -- गिद्धौर । निज संवाददाता जिला प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल के प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न निजी विद्यालयों के निदेशक ने मुख्य रूप से भाग लिया। बैठक में संघ के पुनर्गठन को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर नई कार्यकारिणी में एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह को बनाया गया जबकि अमर सिंह को कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाया गया। नव मनोनीत पदाधिकारियों को कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह ने मोमेंटो, बुके और शॉल देकर सम्मानित किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्टेट जेनरल सेक्त्रेट्री लक्ष्मण झा ने कहा कि प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश में जमुई कमिटी का पुनर्गठन हुआ। जिसमें लक्ष्मण झा...