आरा, जून 23 -- आरा, हिप्र.। शहर के मौलाबाग स्थित डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने संगठन विस्तार को ले बैठक की। अध्यक्षता स्मिता सिंह ने की। बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि जो पहले जिस पद पर हैं, वह वहीं रहेंगे। कुछ नए पदों का विस्तार किया गया। इसमें उपाध्यक्ष के पद पर विनोद साह, सचिव के पद पर निर्मल सिंह, रबनवाज खान, सलाहकार राजेंद्र सिंह, उमाशंकर सिंह, उपसचिव राजीव रंजन, संजय सिन्हा, उप कोषाध्यक्ष उदय नरायण कुमार, राजन गुप्ता, संयोजक नागेंद्र राय, मीडिया प्रभारी अंकुर आनंद सहित सभी सदस्यों ने समर्थन देकर संगठन का विस्तार किया। अध्यक्ष ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि सभी को मिलकर जिले में कार्य करना चाहिए। आगे कुछ प्रखंडों में कमेटी को जल्द से जल्द गठित कर कार्य को पूरा किया जायेगा। मौ...