पूर्णिया, जुलाई 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पूर्णिया की जिला कमेटी भंग करके राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद श्यामल अहमद ने नई जिला इकाई कमेटी के पदाधिकारी की नाम की सूची जिला संगठन को भेज दिया है। सूची में संभावना व्यक्त की जा रही है कि फिर से जिलाध्यक्ष पद पर डॉ अजय सिन्हा और जिला सचिव सह जिला प्रवक्ता पद पर राजेश कुमार झा को मनोनीत किया गया है। इसके अलावा कार्यकारी अध्यक्ष निकेश गिलगाल और कोषाध्यक्ष विनीत सिंह अपने पद पर बने रह सकते हैं। इस बार जिला कार्यसमिति में नए नाम एवं युवा चेहरा को भी जोड़ा गया है। जिला कमेटी को मजबूत करने के लिए विद्या विहार के निदेशक राजेश चंद्र मिश्रा, इंडियन पब्लिक स्कूल के निदेशक अमित वर्मा एवं जीडी गोयंका स्कूल के निदेशक पीयूष अग्रवाल को भी जिला कार्य समिति मे...