पूर्णिया, अगस्त 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पूर्णिया इकाई की नव नियुक्त कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक लालगंज पूर्णिया स्थित एसके मिशन स्कूल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिन्हा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें विभिन्न छह बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में संगठन के तीन पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा ने शपथ दिलाई। संरक्षक पद पर ग्रीन फील्ड स्कूल के निदेशक राजीव कुमार सिंह, कार्यकारी निदेशक पद पर पूर्णिया पब्लिक स्कूल बरसोनी के निदेशक राजेश कुमार सिंह तथा माउंट लिटरा पूर्णिया के निदेशक उदय कुमार सिंह को शपथ दिलाई गई। इंडियन पब्लिक स्कूल के निदेशक अमित वर्मा को पूर्णिया से बाहर रहने के कारण शपथ नहीं ले सकें। दूसरी कार्यकारी की समिति की बैठक में उन्हे...