पूर्णिया, अक्टूबर 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की द्वितीय कार्यकारिणी समिति की बैठक विद्या बिहार रेजिडेंशियल स्कूल परोरा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा ने किया। मंच संचालन जिला सचिव सह जिला प्रवक्ता राजेश कुमार झा ने किया। बैठक में संगठन के जिला सचिव राजेश कुमार झा ने कुल छह मुद्दों को रखा l पहला एजेंडा नव नियुक्त कमेटी बनने के बाद संगठन की प्रगति पर सचिव ने प्रकाश डाला। राजेश कुमार झा ने बताया कि इस वर्ष में अभी तक पूर्णिया के कुल सात स्कूल को संगठन का सदस्यता दिलाया गया है। इसमें देव पब्लिक स्कूल, शेमरोक पब्लिक स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, सरदार पटेल स्कूल ,माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल व रेनबो पब्लिक स्कूल शामिल हैं। इन सभी ...