पूर्णिया, सितम्बर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का 13 वां शिक्षक सम्मान समारोह पटना के रविंद्र भवन में आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार पुलिस निदेशक विनय कुमार एवं भागलपुर के डीआईजी विकास वैभव, कटिहार सांसद तारीक अनवर , संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद इस्माइल अहमद तथा शेखर मेहता के द्वारा किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद इस्माईल अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि सीबीएसई के अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह से मिलकर कहा कि देश में अपार व आधार कार्ड के लिए स्कूल को परेशानी उठानी पड़ती है, मैंने उसको निष्क्रिय करने के लिए किसी भी बोर्ड में अनिवार्यता खत्म करने की अपील की है। वित्त सचिव व शिक्षा मंत्री से मिलकर प्रत्येक जिला में आरटीई की राशि निर्गत करवाने का प्रयास कर रहे ...