पूर्णिया, जून 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का नेशनल कांफ्रेंस की बैठक सिलीगुड़ी में आयोजित की गई, जिसमे पूरे देश से लगभग 500 से अधिक स्कूल के निदेशक एवं प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। वहीं सिर्फ पूर्णिया जिले से 15 स्कूलों के प्रतिनिधि एवं निदेशक नेशनल कांफ्रेंस में शामिल हुए, जिसमे मुख्य रूप से विद्या बिहार आवासीय विद्यालय से राहुल कुमार,बाल गंगा भारती स्कूल से राजेश कुमार झा, माउंट कार्मेल स्कूल से उदय शंकर प्रसाद सिंह, बुलेट माइंड स्कूल भवानीपुर से करण अर्जुन यादव, जी दृष्टि पब्लिक स्कूल मीरगंज से देवेंद्र उर्फ मुनचुन साह, माउंट जॉन स्कूल से जोश डेनियल, ऑक्सफोर्ड स्कूल से विनीत कुमार सिंह व माउंट सनाई स्कूल से निकेश गिलगाल शामिल रहे। संगठन के प्रवक्ता राजेश कुमार झा ने बताया कि काफी संख...