भागलपुर, दिसम्बर 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सीआईसीएससीई से जुड़े स्कूलों में सभी विद्यार्थियों का फिटनेस रिपोर्ट कार्ड (एफआरसी) तैयार होगा। इसका मुख्य उद्देश्य क्लास एक से 12वीं विद्यार्थियों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट लेकर उसको वर्ष भर के फिटनेस को देखा जाएगा। साथ ही उस आधार पर फिटनेस रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाएगा। सीआईएससीई द्वारा खेल शिक्षा, शारीरिक शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है। बुधवार को सेंट टेरेसा स्कूल में सीआईसीएससीई भागलपुर जोनल स्पोर्ट्स कोचेज सेमिनार सह प्रशिक्षण का एक दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रिंसिपल सिस्टर टेरेस ने किया। यह आयोजन सीआईएससीई, नई दिल्ली के निर्देश पर आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागलपुर जोन के सभी स्कूलों जैसे सेंट टेरेसा...