अंबेडकर नगर, मई 3 -- अम्बेडकरनगर। नये शिक्षा सत्र में प्रवेश के लिए प्राइवेट विद्यालयों में होड़ लगी हुई है। इन स्कूलों में मनमानी फीस व प्रवेश शुल्क के नाम पर अभिभावक जहां आर्थिक बोझ से परेशान हैं वहीं स्कूली बच्चे किताबों के बढ़ते बोझ से दबे हुए हैं। बीएमपी नेता जय प्रकाश गुड्डू ने जिला प्रशासन से प्राइवेट स्कूलों में ली जा रही मनमानी फीस पर रोक लगाने की मांग की है। कहा कि प्राइवेट स्कूल अभिभावकों की जेब काटने का कार्य कर रहे हैं। शिक्षा को पूरी तरह व्यवसाय बना चुके इन प्राइवेट विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा भी नहीं दी जा रही है। जब कि नई शिक्षा नीति में प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का प्राविधान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...