सीतामढ़ी, दिसम्बर 26 -- सीतामढ़ी। जिले के प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों में अलाभकारी समूह व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का आरटीई के कोटे के सीटों पर शैक्षणिक वर्ष 2026-27 में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत होने वाले नामांकन प्रक्रिया इस बार भी ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से आनलाइन होगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के गाइडलाइन पर एसएसए डीपीओ प्रियदर्शी सौरभ ने जिले के सभी प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों के संचालकों को आरटीई के कोटे के सीटों पर एडमिशन को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि नामांकन प्रक्रिया को लेकर विभाग द्वारा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके तहत प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों को 31 दिसंबर तक प्रवेश कक्षा के सीटों (इंटेक कैपीसीटी) की संख्या को अपडेट कर इसे प...