अयोध्या, दिसम्बर 11 -- अयोध्या। अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक बुधवार को सिविल लाइन स्थित एक होटल में आयोजित की गई। बैठक में बेहतर शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया गया। साथ ही स्कूलों के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों व उनके निराकरण के उपायों पर भी विचार विमर्श किया गया। सभा के उपरांत अध्यक्ष डॉ. चंद्र प्रकाश त्रिपाठी (उदया पब्लिक स्कूल) ने सभी सदस्यों से एकजुट व साथ चलने की अपेक्षा की। इस मौके पर उदया पब्लिक स्कूल, डीआरएम पब्लिक स्कूल, अयोध्या अकादमी, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, एमजेएस पब्लिक स्कूल, अमर पब्लिक स्कूल, बीएमएस स्कूल कुमारगंज, बाबू गया प्रसाद कान्वेंट इंटर कॉलेज व एआर अकादमी इंटर कॉलेज गोसाईगंज, ब्राइट करियर अकादमी इंटर कॉलेज ड्योढ़ी बाजार, लश्करी प्रीप्रेटरी स्कूल व न्यू वेव एकेडमी अमानीगंज के प्रबंधकों ने हिस्सा लिया। --

हिंदी...