देहरादून, मार्च 6 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग का ज्ञापन भी जिलााधिकारी को भेजा गया। एबीवीवी के कार्यकर्ता रेंजर्स ग्राउंड से रैली के रूप में जिलाधिकारी कार्यालय तक गए। जहां उन्होंने कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मांग की कि निजी स्कूलों में प्रत्येक वर्ष होने वाली अत्यधिक फीस वृद्धि पर कार्रवाई हो। इसके अलावा आरटीई के छात्रों के साथ भेदभाव बंद हो। वहीं ये भी कहा कि एनसीईआरटी के अलावा प्राइवेट पब्लिकेशन की पुस्तकें स्कूलों में बंद हों। साथ ही ये भी मांग की कि जबरदस्ती फेल कर रि-टेस्ट के नाम पर फीस वसूली बंद हो और स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों के नाम पर पैसे वसूली पर ...