कोडरमा, मई 6 -- कोडरमा,संवाददाता। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की वर्चुअल बैठक राज्य में संचलित निजी स्कूलों की समस्याओं को लेकर हुई। बैठक में झारखंड के विभिन्न जिलों से जुड़े संगठन के पदाधिकारियों,सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में हाई कोर्ट द्वारा जारी आदेश पर चर्चा हुई। सभी ने स्कूल को पूर्ण रूप से संचालित को लेकर हाई कोर्ट द्वारा जारी फैसले को विचारणीय बताते हुए कहा गया कि झारखंड के मुख्यमंत्री,शिक्षामंत्री, शिक्षा सचिव इस फैसले पर पुनः मंथन करें। क्योंकि राज्य में संचालित प्राइवेट स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर बच्चों को साक्षर बनाने का काम कर रही है और देश के विकास में अपनी सहभागिता निभाने रही है। जबकि निजी स्कूलों में कार्यरत लाखों शिक्षक,शिक्षिकेतर,सहायक कर्मियों को रोजगार देने का भी काम कर रही है। एसोसिएशन के पद...