बांदा, अप्रैल 11 -- बांदा। संवाददाता प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेसियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। जिसमें ऐसे शिक्षण संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सभी स्कूलों में नए सत्र का प्रारंभ हो चुका है।निजी स्कूल पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हैं। न केवल मनमानी फीस वृद्धि कर रहे हैं, बल्कि अपनी बताई गई दुकानों से ही किताबें और ड्रेस मनमाने दामों पर खरीदने के लिए दबाव बना रहे हैं। कहा कि इस महंगाई में जहां एक तरफ अभिभावकों के लिए अपना घर चलाना आफत हो रहा है। वहीं स्कूलों के कारण मानसिक तौर से परेशान हैं। मांग करते हुए कहा कि फीस, किताबें एवं ड्रेस के लिए एक छात्र हितकारी नियमावली बनाई जाए। जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, शहर अध्यक्ष अफ...