बागपत, सितम्बर 16 -- यह केवल एक-दो स्कूलों के शिक्षकों की परेशानी नहीं है, बल्कि जिले के कई स्कूलों के शिक्षक परेशान हैं। प्राइवेट स्कूल संचालकों के द्वारा अपने यहां बच्चे के प्रवेश तो ले लिए हैं, लेकिन इन बच्चों को यू डायस पोर्टल पर अगली कक्षा में इंपोर्ट नहीं किया है। इससे यह बच्चे ड्रॉप बॉक्स में दिखाई दे रहे हैं। इधर शिक्षकों पर विभाग दबाव बना रहा है कि ड्रॉप बॉक्स की समस्या को खत्म करें। इस स्थिति में शिक्षकों को बच्चों के घर की दौड़ लगानी पड़ रही है। वहां से बच्चों के स्कूल का नाम पता करते हैं तथा इसके बाद संबंधित स्कूल की दौड़ लगाते हैं। एक स्कूल के प्रधानाध्यापक की मानें तो उनके स्कूल से कक्षा पांच पास कर 40 बच्चे अन्य स्कूलों में गए। इनमें से जो बच्चे परिषदीय स्कूलों में गए थे, उन्हें तो संबंधित शिक्षकों ने यू डायस पर अगली कक्षा में...