बदायूं, अप्रैल 13 -- जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह एवं शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुन्नालाल सागर के संयुक्त नेतृत्व में स्कूल संचालकों की मनमानी के विरोध में आंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापनअतिरिक्त मजिस्ट्रेट कल्पना जयसवाल को दिया। पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में छात्रों के अभिभावकों का आर्थिक दोहन हो रहा है, इसको तत्काल प्रभाव से रोक लगाना चाहिए, क्योंकि पुस्तकों के नाम पर, यूनिफार्म के नाम, वाहन शुल्क के नाम पर छात्रों से प्राइवेट स्कूल मनमानी वसूली कर रहे हैं। शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष असरार अहमद, सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष वीरेश तोमर, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेश राठौर एससी-एसटी कांग्रेस अध्य...