बिजनौर, दिसम्बर 27 -- अब सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर स्कूल बैंड बनेंगे जो जिले के तीन जूनियर हाईस्कूल चिन्हित कर लिए गए हैं। बीएसए सचिन कसाना ने प्रत्येक विद्यालय के लिए 68 हजार रुपये भेज दिए है। किरतपुर, नजीबाबाद और हल्दौर ब्लाक के एक-एक जूनियर हाईस्कूल को चिन्हित किया गया है। बच्चों को चिन्हित कर स्कूल बैंड के लिए डफली, ड्रम ,मंजीरा जैसे वाद्य यंत्र का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी जूनियर स्कूलों में भी स्कूल बैंड बनाने की तैयारी है। जिसमें स्कूल के छात्र बैंड यूनिफॉर्म में कदमताल करते नजर आएंगे। हमने पब्लिक स्कूलों के कार्यक्रम में बैंड यूनिफॉर्म में सजे छात्रों को बैंड के साथ परेड करते देखा ही है, बेसिक शिक्षा विभाग ने भी सरकारी जूनियर हाई स्कूलों में बैंड के लिए निर्देश जारी किए हैं। क...