विकासनगर, अप्रैल 24 -- विकासनगर, संवाददाता। निजी शिक्षण संस्थानों की विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठकों में अब शिक्षा विभाग की ओर से नामित एक प्रतिनिधि भी शामिल होगा, जो विभाग की ओर से निर्धारित किए गए कायदे-कानूनों और मानकों की जानकारी मुहैया कराएगा। इस आशय का निर्देश बुधवार को निजी शिक्षण संस्थानों के संस्थाध्यक्षों की बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दिए। जैन बालिका इंटर कॉलेज के जैनप्रकाश जैन सभागार में गुरुवार को आयोजित बैठक में ब्लॉक के सभी निजी शिक्षण संस्थानों के संस्थाध्यक्षों ने भाग लिया। उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि सभी शिक्षण संस्थान सरकारी सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार की शुल्क लेते हैं। विद्यालयों में शिक्षा विभाग और सरकार के सभी कायदे कानूनों का पालन किया जाता है। बताया कि सभी विद्यालयों में अभिभावक-शि...