हाथरस, मई 27 -- सिंकदराराऊ। संवाददाता उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निबंधन कार्य को सव रजिस्ट्रार कार्यालय से हटाकर निजी हाथों में सौंपकर फ्रंट ऑफिस खोलने के विरोध में दि बार एसोसिएशन द्वारा 26. 27 तक सभी राजस्व न्यायालयों तथा सव रजिस्ट्रार कार्यालय में कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। जानकारी के अनुसार दि वार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेशचन्द्र अंजाना तथा सिविल बार एसो के अध्यक्ष अजय पुण्डीर की संयुक्त अध्यक्षता में हुई संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि कोई अधिवक्ता व कातिब किसी राजस्व न्यायालय व सव रजिस्ट्रार कार्यालय में नहीं जायें। उप्र सरकार द्वारा फ्रंट लाइन खोलने से लाखों व्यक्ति जिसमें अधिवक्ता, कातिवान व स्टाम्प वेण्डर बेरोजगार हो जायेंगे। और उनके परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत आ जायेगी। जमीन जायदाद क्रेता का घोर शोषण होगा बड़े...