हाथरस, मई 25 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता दि बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक बार रुम में सम्पन्न हुई। जिसमें कातिव संघ और स्टाम्प विक्रेता संघ, टाइपिस्ट संघ भी सम्मिलित हुए| मीटिंग की अध्यक्षता संयुक्त रुप से दि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट महेश चंद्र अंजाना ने तथा सिविल बार के अध्यक्ष अजय कुमार पुंढिर ने की | बैठक में कातिव संघ, स्टाम्प विक्रेता संघ, टाइपिस्ट संघ के अध्यक्ष भी मौजूद रहे जिन्होंने इस संघर्ष में पूर्ण सहयोग करने की सहमति दी। बैठक में सरकारी गजट पर सघन विचार कर निष्कर्ष निकाला गया कि रजिस्ट्री कार्यालयों को सरकार द्वारा प्राइवेट सेक्टर में देना सीधा अधिवक्ताओं के अधिकारों पर कुठाराघात है। इससे ना केवल जनहानि होगी बल्कि कातिव, स्टाम्प विक्रेता, टाइपिंग तमाम लोग बेरोजगार होंगे। सभी के विचार उपरान्त सभी की आ...