हमीरपुर, जून 1 -- हमीरपुर। संवाददाता कानपुर में भर्ती बहन को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर करवाकर लौटा युवक देर रात गला कटी हालत में घर पर मिला। मोहल्ले के लोग उसे लहूलुहान हालत में उठाकर जिला अस्पताल लाए जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। जनपद फतेहपुर दपसौरा गांव निवासी 28 वर्षीय सतीश पुत्र उदित नारायण द्विवेदी हमीरपुर के मिश्राना मोहल्ले में किराए से रहता था। प्राइवेट रूप से किसी स्कूल में पढ़ाकर अपना जीवन यापन कर रहा था। पड़ोसियों के अनुसार सतीश की बहन गंभीर रूप से बीमार है, जिसका कानपुर में इलाज चल रहा है। शनिवार की सुबह सतीश बहन को देखने कानपुर गया था। जहां से बहन को लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया। सतीश शाम को घर लौटा था। देर रात सतीश को पड़ोसियों ने उसी के कमरे में लहूलुहान हालत में पड़े देखा। उसका गला कटा था और खून बह रहा था। आनन-फानन में पड़ोसी उस...