रुडकी, सितम्बर 9 -- प्राइवेट विद्यालय संचालकों की ओर से मंगलवार को होली एजुकेशन जूनियर हाई स्कूल में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूलों की समस्याओं को उठाने के लिए समिति का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से धर्मपाल सैनी को अध्यक्ष चुना गया। मंगलवार दोपहर आदर्श हाई स्कूल के प्रबंधक अरविंद अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों की अपनी अपनी समस्याएं रहती है। एक एक कर समस्या को विभागीय अधिकारियों के सामने रखना संभव नहीं होता। इसलिए स्कूलों की आवाज उठाने के लिए समिति का गठन किया गया है। इस दौरान धर्मपाल सिंह सैनी को अध्यक्ष, सत्यवीर सिंह को उपाध्यक्ष, नरेंद्रपाल सिंह कोषाध्यक्ष सचिव सुभाष सैनी और उपसचिव सतीश कुमार को बनाया गया। इसके अलावा जावेद अली, दिनेश कुमार, मज़हिर हसन, सतीश शर्मा, नैनसिंह, संजय कुम...