देवरिया, नवम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय खेल कूद प्रतियोगिता का 11 नवंबर से रविंद्र किशोर शाही स्पोटर्स स्टेडियम में आगाज होने जा रहा है। खेलकूद प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को प्रतिभाग करना है। चर्चा यह है कि यह प्रतियोगिता प्राइवेट विद्यालयों के चंदे से कराने की तैयारी है। एक दिन पहले हुई बैठक में इसको लेकर प्राइवेट विद्यालयों के जिम्मेदारों को निर्देश दिया गया है। परिषदीय खेलकूद प्रतियोगिता चल रही है। जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। अब मंडल स्तरीय खेलूद प्रतियोगिता 11 नवंबर से 13 नवंबर के बीच रविन्द्र किशोर शाही स्पोटर्स स्टेडियम में होनी है। इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से तैयारी चल रही है। खास बात यह है कि प्रतियोगिता को बेसिक शिक्षा विभाग की है, लेकिन प्राइवेट व...