आगरा, नवम्बर 28 -- उप संभागीय परिवहन विभाग द्वारा शुक्रवार को जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एआरटीओ ने प्राइवेट वाहन का व्यसायिक प्रयोग करते हुए आठ वाहनों को पकड़ा है। वहीं 6 ओवर लोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की है। वाहन चालकों पर 2.75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एआरटीओ आरपी मिश्र के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को शहर के कासगंज-अतरौली मार्ग, बाईपास, कासगंज-एटा मार्ग, कासगंज-मथुरा मार्ग पर वाहनों की चेकिंग की। निजी वाहनों के व्यावसायिक उपयोग करते हुए एआरटीओ ने आठ वाहनों पर कार्रवाई की है। वाहन चालकों को बताया कि निजी वाहनों का व्यावसायिक उपयोग कानून के तहत अपराध है और इसके लिए जुर्माना और सजा का प्रावधान है। वहीं 6 ओवर लोड ट्रक को सीज किया है। पांच अन्य वाहनों के नियमों के उल्लंघन पर चालान काटे हैं। वाहन चालकों ...