नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल स्वास्थ्य जांच के लिए संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) पहुंचे तो वहां की हालत देख हैरान रह गए। प्राइवेट वार्ड में मच्छर का झुंड घूम रहा था और दीवारों पर कॉकरोच दौड़ रहे थे। जबकि प्राइवेट वार्ड में मरीजों से ऊंची फीस वसूली जाती है। ऑपरेशन थियेटर (ओटी) की हालत तो और भी खराब थी। जमीन पर खून बिखरा था। मरीजों को जिस बेड पर लिटाया जाता है उस पर चादर तक नहीं थी। नरेश अग्रवाल ने पीजीआई की हालत और अपनी पीढ़ा सोशल मीडिया और एक यूट्यूब चैनल पर बयां की। नरेश अग्रवाल का बेटा इस समय यूपी की योगी सरकार में आबकारी मंत्री है। एक मंत्री के पिता और प्रदेश के कद्दावर भाजपा नेता की पोस्ट वायरल होते ही खलबली मच गई। एसजीपीजीआई प्रशासन ने जांच का...