अंबेडकर नगर, दिसम्बर 4 -- भीटी, संवाददाता। महरुआ थाना क्षेत्र के हीड़ी पकड़िया गांव के प्राइवेट लाइनमैन के विद्युत उपकेंद्र पर काम करते समय हुई दुर्घटना के मामले में विद्युत विभाग से कोई सहायता उपलब्ध न कराए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। एसपी के निर्देश के बाद बिजली कर्मचारियों में खलबली मच गई है। हीडी पकड़िया गांव निवासी रवि लाल साहू को विद्युत सब स्टेशन के अंदर विद्युत पोल पर काम करने के लिए संविदा कर्मी बबलू घर से बुलाकर ले गए थे। आरोप है कि विद्युत कर्मचारी विपिन और जेई की उपस्थिति में सब स्टेशन के अंदर विद्युत पोल पर चढ़कर काम करने के लिए कहा गया था। जब वह पोल पर चढ़ा तभी अचानक विद्युत लाइन शुरू करने के कारण रवि लाल झुलस कर नीचे आ गिरा, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां से ट्रामा से...