हमीरपुर, दिसम्बर 26 -- जनपद महोबा के खरेला थानाक्षेत्र अंतर्गत पहरेता गांव निवासी रामसखी ने बताया कि वह गल्हिया गांव में परिवार सहित रहती है। उसके पति जीतू प्राइवेट तौर पर लाइट का काम ठेकेदार रामपाल, मृगेंद्र, राहुल, मनीष और प्रीतम के साथ करते थे। जिनकी लापरवाही से पति की मौत हो गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ठेकेदार सहित छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गत 4 दिसंबर को रामपाल व अन्य पति जीतू को अपने साथ उमन्नियां गांव के संतोष अहिरवार के ट्यूबवेल के खराब ट्रांसफार्मर उतारते के लिए ले गए थे। पति जीतू को यह कहकर लाइट के खंबे पर चढ़ा दिया की बिजली सप्लाई बंद करवा दी है। इनके विश्वास में आकर जैसे ही पति जीतू खंभे पर चढ़े तो लापरवाही के कारण करंट लग गया। करंट लगने जीतू बुरी तरह झुलस गए। वह लोग उन्हें सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां से मेडिकल कॉलेज...