देवरिया, मई 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्राइवेट बसों से जीएसटी चोरी की जा रही है। बसों से दिल्ली, लखनऊ से लाखों का माल आता है। हर रोज दिल्ली से देवरिया आधा दर्जन लक्जरी प्राइवेट बसें आती हैं। बसों की छतों से लाखों माल लाया जाता है। शहर के कसया रोड पर माल उतारा जाता है। दिल्ली, लखनऊ और कानपुर से लक्जरी बसों के माध्यम से जीएसटी की चोरी कर प्रतिदिन लाखों का माल शहर में आता है। इसमें अधिकांश मोटर पार्टस से लेकर छोटी बैटरी, रेडीमेड कपड़े और लेदर, सेनेटरी, लोहे के छोटे सामान होत हैं। महंगे सामानों पर अधिक जीएसटी चोरी की जाती हैं। जिले के दुकानदार दिल्ली के थोक कारोबारियों को वाट्सएप पर आर्डर भेजते हैं। कारोबारी माल पैक कर दिल्ली से देवरिया के बसों तक पहुंचाते हैं। अन्य कारोबारियों के आर्डर का माल प्राइवेट बस अड्डे तक पहुंचने पर बस के छत पर ल...