बदायूं, अगस्त 26 -- बदायूं।। सहकारी समितियों पर दलालों के जरिए यूरिया बेचा जा रहा है। सुबह से शाम तक लाइन लगने के बाद भी किसानों को मायूस लौटना पड़ रहा है। नया मामला ककोड़ा साधन सहकारी समिति का सामने आया है। जहां एक नेता ने सचिव पर दबाव बनाकर अपने चाहने वालों को खाद का वितरण करा दिया। किसानों ने वीडियो बनाकर वारयल कर दी। वीडियो वायरल होते ही सहकारिकता विभाग में हड़कंप मच गया। कादरचौक ब्लॉक की ककोड़ा साधन सहकारी समिति लंबे समय से ठप पड़ी थी। एआर कोआपरेटिव ने जैसे-तैसे समिति को संचालित कराया। सचिव वद सुरेंद्र की तैनाती कर खाद वितरण शुरू कराया। खाद वितरण में लगातार सभापति सचिव पर दबाव बना रहे हैं। सचिव ने इसकी शिकायत एआर कोआपरेटिव से भी की। हाल ही में सभापति ने सचिव को हड़ाकर अपने करीबियों को यूरिया वितरित करा दिया। खाद वितरण को लेकर फोन पर ...