बदायूं, अगस्त 21 -- बदायूं। जनपद में प्राइवेट दुकानों पर यूरिया से लेकर डीएपी और एनपीके तक ओवररेट में किसानों को बिक्री की जा रही है। समितियों पर सरकारी निर्धारित रेट पर खाद मिलती है लेकिन अधिकांश समितियों पर कमेटी और सचिव दलालों के फेरे में फंसे हैं। किसानों को कम और दलालों के माध्यम से खाद ज्यादा सप्लाई करा रहे हैं इसीलिए किसान परेशान घूम रहे हैं। ताजा मामला ककोड़ा का आया है जहां सभापति के अपने सामने सचिव पर दबाव बनाकर चाहने वालों को खाद वितरण करा दी। किसान खड़े इंतजार देखते रह गए। इसीलिए किसानों ने वीडियो वारयल के साथ शिकायत की है। ब्लाक कादरचौक की साधन सहकारी समिति ककोड़ा लंबे समय से ठप पड़ी थी। पिछले समय नये एआर कोआपरेटिव एमएल मिश्रा आये और उन्होंने जैसे-तैसे समिति पर सचिव सुरेंद्र की तैनाती की और खाद वितरण शुरू कराया। इसके बाद से सच...