सिद्धार्थ, अगस्त 7 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए आवेदन पत्रों की उपलब्धता और पंजीकरण केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। जनपद में 16 कॉलेजों को अग्रसारित केंद्र बनाया गया है। इन पंजीकरण केंद्रों पर हाईस्कूल के अधिकतम 500 और इंटरमीडिएट के 700 विद्यार्थियों का पंजीकरण किया जा सकेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि जिन स्कूलों कॉलेजों को व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए पंजीकरण एवं अग्रसारण केंद्र बनाया गया है, उनमें राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तेतरी बाजार, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बांसी, राजकीय इंटर कॉलेज परसा जमाल, राजकीय इंटर कॉलेज इनरीग्रांट, राजकीय इंटर कॉलेज दुल्हा सुमाली, राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़, राजकीय उच्चतर ...