बांका, दिसम्बर 25 -- बांका, निज संवाददाता। बांका शहर के प्रमुख यातायात केंद्रों में शामिल कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग स्थित प्राइवेट बस स्टैंड पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव का सामना करना पड़ रहा है। महीनों से बस स्टैंड परिसर में बने महिला एवं पुरुष शौचालय तथा प्रतीक्षालय (वेटिंग एरिया) में ताला लटका हुआ है, जिससे रोजाना हजारों यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर महिला यात्रियों, बुजुर्गों, बच्चों और छात्राओं के लिए यह स्थिति बेहद असहज और शर्मनाक बन गई है। यह प्राइवेट बस स्टैंड बांका जिले का एक प्रमुख केंद्र है, जहां से प्रतिदिन दर्जनों बसें बिहार और झारखंड के विभिन्न शहरों व कस्बों के लिए खुलती हैं। बांका जिला के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्र तक के यात्री अपने दैनिक कार्य, शिक्षा, रोजगार, इलाज और अन्य...