सीतापुर, मई 22 -- सीतापुर, संवाददाता। तंबौर, काशीपुर से लहरपुर के रास्ते सीतापुर आने वाली बस में गुरुवार को जमकर हंगामा हो गया। यात्रियों ने आरोप लगाया कि लहरपुर से तंबौर तक का किराया 30 रुपए है, जबकि बस संचालक जबरिया 70 रुपए में वसूल रहा है। यात्रियों ने शहर के बहुगुणा चौराहे पर बस को खड़ा कर लिया और जमकर हंगामा किया। देखते ही देखते बस के आसपास भीड़ लग गई। हंगामा की सूचना पर मौके पर आए पुलिस ने बस चालक को कोतवाली चलने को कहा। बताते चलें कि शहर के चित्र टॉकीज पर प्राइवेट बसों का स्टैंड है। वहां से तंबौर और लहरपुर से यात्रियों को लाकर छोड़ जाता है। इन बस ऑपरेटर के द्वारा अक्सर वसूली और मनमानी की शिकायतें आती रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...