हाथरस, मई 24 -- आक्रोश - गांव अजगरा निवासी दोपहर को प्राइवेट बस से जलेसर आ रहा था -आक्रोशित लोगों ने बस चालक की गिरफ्तारी को लेकर रोड किया जाम सिकंदराराऊ/पुरदिलनगर। पुरदिलनगर कस्बा में जलेसर रोड स्थित बीरी सिंह बाबा मंदिर के समीप शुक्रवार दोपहर को प्राइवेट बस ने युवक के दोनों पैर कुचल दिए। मौके से चालक बस लेकर फरार हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी में लेकर गए जहां से मौजूद चिकित्सकों ने अलीगढ़ रेफर कर दिया। हादसे से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बस चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे सीओ के समझाने के बाद ढेड़ घंटे में जाम खोला गया। जानकारी के अनुसार भूरपाल उर्फ अभिताभ बच्चन 45 बर्ष निवासी गांव अजगरा दोपहर दो बजे के लगभग प्राइवेट बस में बैठकर जलेसर से आ रहे थे। जैसे ही वह गांव जाने के लिए बाबा व...