बदायूं, अगस्त 11 -- बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के सतेती चौराहा के पास प्राइवेट बस को बचाने के चक्कर में बदायूं डिपो की बस अनियंत्रित होकर खंदी में उतर गई। जिसमें बैठे यात्री बाल बाल बचे। सूचना मिलते ही बिल्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। एसडीएम रिपुदमन सिंह के निर्देश पर बिल्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सक टीम मौके पर पहुंची टीम ने मामूली रूप से घायल लोगों का उपचार किया। डॉक्टर नीरेश कुमार ने बताया रोडवेज खंती में उतरने से उसमें बैठी बसंत नगर निवासी चंद्रवती के मामूली चोट लगी है। उन्होंने बताया बदायूं निवासी राखी के हाथ में मामूली चोट लगी है। दोनों महिलाओं का प्राथमिक उपचार किया गया है। रोडवेज परिचालक सुबोध कुमार ने जानकारी देते हुए बताया बदायूं से रोडवेज बस दिल्ली जा रही थी, जिसमें त...