रामपुर, अक्टूबर 4 -- गंज थाना क्षेत्र में मंडी चौकी के पास एक प्राइवेट बस ने बाइक सवार मजदूर को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौकेपर ही मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा कर जाम लगा दिया। करीब 30 मिनट तक स्वार-रामपुर मार्ग पर संचालन बंद रहा। पुलिस ने परिजनों को समझाया और मार्ग पर संचालन शुरू किया। उधर,परिजनों ने पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मझरा जगतपुर गांव निवासी राहुल उम्र करीब 21 साल मजदूरी करता था। वह शुक्रवार की सुबह मजदूरी करने के लिए गंज क्षेत्र के एक गांव में गया था। वहां से देर रात को बाइक पर सवार होकर वापस घर जा रहा था।रास्ते में मंडी चौकी के पास एक प्राइवेट बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच चालक बस लेकर फरार हो गया। मौत की सूचना पर पु...